मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्तों और भगवान के बीच की दूरी खत्म, यह ट्रेन सीधे छोड़ेगी बागेश्वर धाम - Bageshwar Dham special Train - BAGESHWAR DHAM SPECIAL TRAIN

भोपाल से चलकर खजुराहो और बागेश्वर धाम जाने वाली महामना एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव होने वाला है. ट्रेन के टाइम में बदलाव को लेकर क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने रेल मंत्री को पत्र सौंपा है.

BAGESHWAR DHAM SPECIAL TRAIN
महामना एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 11:16 AM IST

भोपाल: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन महामना एक्सप्रेस का समय बदलने जा रहा है. भोपाल से चलकर खजुराहो तक चलने वाली इस ट्रेन का समय बदलने के लिए खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र की दो ट्रेनों को लेकर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि, ''भोपाल से खजुराहो चलने वाली महामना एक्सप्रेस को सुबह के स्थान पर शाम को चलाया जाए. रेल मंत्री ने उन्हें इन दोनों ट्रेनों को लेकर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया है. माना जा रहा है कि भोपाल से खजुराहो चलने वाली महामना के समय में जल्द परिवर्तन होगा.

भोपाल से शाम साढे़ 6 बजे चलाने की मांग
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव से मांग की है कि, ''भोपाल से खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस के समय में संषोधन किया जाए. अभी यह ट्रेन भोपाल से सुबह 6ः30 बजे चलती है, इसके स्थान पर इसे भोपाल से शाम 6ः30 बजे चलाया जाए. इसी तरह खजुराहो से यह ट्रेन शाम 6ः30 बजे रवाना होती है. इसे सुबह साढ़े 6ः30 बजे चलाया जाए. उन्होंने इस ट्रेन का स्टॉपेज रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन तक करने की भी मांग की.''

अतिरिक्त एसी कोच भी लगाया जाए
महामना एक्सप्रेस का समय बदलने को लेकर पहले भी मांग उठ चुकी है. इसका समय बदलने से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी काम से भोपाल आने वाले लोगों को होगा. समय बदलने से लोग सुबह 11 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे और पूरे दिन में काम समाप्त कर रात तक वापस घर पहुंच जाएंगे. खजुराहो सांसद ने इस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी कोच भी लगाने की मांग की है. अभी इसमें सिर्फ एक ही कोच है.

Also Read:

बागेश्वर धाम सरकार को शादी ना करने की संत सलाह, अड़े धीरेंद्र शास्त्री बोले शादी हमारी चिंता इन्हे

रीवा सिंगरौली की झोली में ब्रांड न्यू ट्रेन, यूपी के ललितपुर से विंध्य तक पटरियों पर दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे का ऐलान, हवा बन दौड़ेंगी वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी, यूपी एमपी से दिल्ली मुंबई इतने घंटे पहले उतारेगी ट्रेन

भोपाल स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग
उधर, इलाहाबाद से इंदौर महू के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर स्टॉपेज करने की भी मांग की गई है. अभी यह ट्रेन का स्टॉपेज संत हिरदाराम नगर है. इससे भोपाल के यात्रियों को इस ट्रेन के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. उधर ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत खजुराहो से सतना के काम को भी जल्द पूरा करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details