भोपाल: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन महामना एक्सप्रेस का समय बदलने जा रहा है. भोपाल से चलकर खजुराहो तक चलने वाली इस ट्रेन का समय बदलने के लिए खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र की दो ट्रेनों को लेकर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि, ''भोपाल से खजुराहो चलने वाली महामना एक्सप्रेस को सुबह के स्थान पर शाम को चलाया जाए. रेल मंत्री ने उन्हें इन दोनों ट्रेनों को लेकर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया है. माना जा रहा है कि भोपाल से खजुराहो चलने वाली महामना के समय में जल्द परिवर्तन होगा.
भोपाल से शाम साढे़ 6 बजे चलाने की मांग
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव से मांग की है कि, ''भोपाल से खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस के समय में संषोधन किया जाए. अभी यह ट्रेन भोपाल से सुबह 6ः30 बजे चलती है, इसके स्थान पर इसे भोपाल से शाम 6ः30 बजे चलाया जाए. इसी तरह खजुराहो से यह ट्रेन शाम 6ः30 बजे रवाना होती है. इसे सुबह साढ़े 6ः30 बजे चलाया जाए. उन्होंने इस ट्रेन का स्टॉपेज रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन तक करने की भी मांग की.''
अतिरिक्त एसी कोच भी लगाया जाए
महामना एक्सप्रेस का समय बदलने को लेकर पहले भी मांग उठ चुकी है. इसका समय बदलने से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी काम से भोपाल आने वाले लोगों को होगा. समय बदलने से लोग सुबह 11 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे और पूरे दिन में काम समाप्त कर रात तक वापस घर पहुंच जाएंगे. खजुराहो सांसद ने इस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी कोच भी लगाने की मांग की है. अभी इसमें सिर्फ एक ही कोच है.
Also Read: |