पन्ना।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पन्ना पहुंचे. यहां हजारों श्रद्धालुओं ने उनकी अगवानी की. इस मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा" पन्ना मिनी वृंदावन है. पन्ना में भगवान श्रीजुगल किशोर जी की प्रतिमा अनोखी अद्भुत है. जब उनकी कृपा बरसती है तो लोगों का जीवन बदल देती है. शास्त्री ने कहा कि भगवान राम का जीवन संपूर्ण है. उनके चरित्र से सीखने के साथ जीवन में उतारने की आवश्यकता है. जिन लोगों ने भगवान राम को मान लिया, जीवन को जान लिया, वह धन्य हो गया."
सभी लोग सनातन धर्म की अलख जगाएं
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं से कहा " सबको सनातन धर्म की अलख जगाने के लिए हर घर में भगवा झंडा लगाना चाहिए. साथ ही माथे में तिलक भी लगाना चाहिए. लोग मांस मदिरा का त्याग कर देंगे, उन पर प्रभु की कृपा अवश्य होगी." शहर के गांधी चौराहे में आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के धरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राम दरबार की झांकी के दर्शन कर आरती उतारी और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |