बगहा: बिहार की बगहा पुलिस ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड का खुलासाकर दिया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा और एक लाख नगद भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 5 लाख में जदयू नेता की हत्या के लिए डील तय हुई थी. यूपी के शूटरों को मुखिया पति ने सुपारी दी थी.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष हत्याकांड का खुलासा: बगहा पुलिस की गिरफ्त में आए गिरफ्तार अपराधियों में रवि प्रकाश, विजय यादव, विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह यूपी से जबकि नन्हे सिंह उर्फ कृष्णा कुमार सिंह पश्चिम चंपारण का रहने वाला है. बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण यूपी के शूटरों को 5 लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी.
4 आरोपी भेजे गये न्यायिक हिरासत में :एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 7 अगस्त 2024 की शाम गंडक दियारा पार के धनहा थाना अन्तर्गत तमकुहवा बाजार स्थित भूषण ठाकुर के सैलून में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गुलरिया निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय की हत्या कर दी गई थी. पुलिस को दो हफ्ते बाद घटना के उद्भेदन में बड़ी कामयाबी मिली है.
"जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 5 लाख में जदयू नेता की हत्या के लिए डील तय हुई थी. यूपी के शूटरों को मुखिया पति ने सुपारी दी थी. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा