बड़वानी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़वानी के स्थानीय योगमाया मंदिर में सर्व समाज की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि ''केजरीवाल ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि चौकीदार चोर है, लेकिन अब उन पर खुद घोटाले के आरोप लगे हैं. जेल से सरकार नहीं चलती जेल से गैंगस्टर अपनी गैंग चलाते हैं. वह ईमानदारी की बात करते थे, लेकिन अब उनके मंत्री और वह खुद जेल की सलाखों के पीछे हैं. कहते थे कि कभी सुरक्षा नही लूंगा बाद में सुरक्षा ले ली, इस तरह की दो मुंही बाते नही होती। कोई कानून से उपर नहीं है.''
मोदी को चोर कहने वाले आज जेल में
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बड़वानी आए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले तो सर्व समाज की बैठक में शामिल हुए. उसके बाद स्थानीय निजी मांगलिक भवन में संघठन के पदाधिकारियों से संवाद किया. इस दौरान मोहन यादव ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए पाकिस्तान व कांग्रेस को लेकर आरोप लगाए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि''जो पीएम मोदी को चौकीदार चोर है कह रहे थे, वह गैंगस्टर, डॉन की तरह जेल से सरकार चला रहे हैं. ईमानदारी की बाते करने वाले जो कभी सुरक्षा व मकान नहीं लेने की बात करते थे, वह सब लाभ ले रहे हैं.''
Also Read: |