सहारनपुर : सहारनपुर में शाहजहां का शिकार गाह अब खंडहर हो चुका है. विधानसभा क्षेत्र बेहट में स्थित बादशाही बाग में शाहजहां के सैन्य शासक अली मरदान खां ने यह शिकार गाह बनवाया था. यहां पर शाहजहां शिकार किया करते थे. साथ ही उनकी बेगम मुमताज और अन्य बेगमें भी वहां पर रुका करती थीं. शाहजहां का शिकार गाह अब खंडार में तब्दील हो चुका है. इतिहास के पन्नों में इस महल का जिक्र है.
शाहजहां की शिकार गाह शिवालिक तलहटी और यमुना के किनारे है. शाहजहां की इच्छा पर उनके सेनापति अली मरदान खां ने यह महल बनवाया था. इसका इस्तेमाल बाद में शिकार गाह के रूप में किया गया. इस क्षेत्र में आयोडीन की कमी से महिलाओं के गले फूल जाया करते थे. इस भय से शाहजहां की बेगमें यहां से चली गई थीं. शाहजहां के सहारनपुर में आने के बाद सबसे पहले बाबा लालदास से मिले थे. वहीं शाहजहां का सेनापति अली मरदान खां अफगानिस्तान में शाह अब्बास प्रथम का भी सेनापति रहा था. अली मरदान खां को शाहजहां ने सैनिक सर्वोच्च सम्मान उनको दिया था.
साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र आजम ने बताया कि बेहट तहसील से लगभग 16 किलोमीटर दूर बेहट विकासनगर मार्क पर बादशाही बाग स्थित है. युमना के पूर्वी किनारे पर महल है. इसको शाहजहां की शिकारगाह कहा जाता है. सैन्य शासक अली मरदान खां ने शाहजहां की ख्वाहिश पर यह शिकार गाह को बनवाया था. शाहजहां जब सहारनपुर में बाबा लाल दास से मिलने आए थे, तब उन्होंने अपना पहला पड़ाव डाला था. यहीं पर उनकी सेना रुकी थी. यह वही स्थान है जिसको बादशाही बाग कहा जाता है. पहले सहारनपुर भी एक छोटा कस्बा था. चारों तरफ जंगल ही जंगल था. जहां पर शाहजहां रुके थे, वहां पर शिवालिक पहाड़ियों के बीच यमुना बहती है. यही मनोरम दृश्य शाहजहां को भा गया था.