देहरादून: प्रदेश में पशुपालकों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरण किए जाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 180 लाभार्थियों को चेक वितरण किया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने आंचल शहद और आंचल स्क्रैच कार्ड स्कीम का भी शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में बद्री गाय का ट्रेनिंग सेंटर बनाने और होली के अवसर पर दुग्ध संघों के लिए प्रति लीटर एक रुपए रेट बढ़ने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पशुधन योजना का लाभार्थी इसका लाभ उठाते हुए अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़े. किसी भी देश की मजबूती में किसानों का बड़ा योगदान होता है. राज्य की स्थापना के बाद जो एक बड़ा लोन हर साल लिया जाता था, लेकिन इस साल बहुत कम लोन लिया गया है. राज्य में पशुधन योजना के तहत हर तरह के पशुपालकों के लिए लोन दिया जा रहा है. ताकि पशुपालन का काम करने वाले लोगों की आर्थिकी को बढ़ाया जा सके. सरकार की कोशिश है कि इस तरह की योजनाएं बने जिसकी जरूरत सभी को है.