पाकुड़:जिले के केकेएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प मामले में राजनीति गर्म है. इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पाकुड़ पहुंचे. पाकुड़ पहुंचने के बाद सबसे पहले वे कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचे. वहां बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की पिटाई से घायल हुए छात्रावास के आदिवासी छात्रों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली.
छात्रों से मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर साजिश के तहत पुलिस ने आदिवासी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अपहरण के मामले की सत्यता की जांच करने को लेकर पुलिस कॉलेज पहुंचने की बात बता रही है, उस अपहरण पर पुलिस पदाधिकारियों के बयान में ही विरोधाभास हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी छात्र 27 जुलाई को गायबथान की घटना के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने वाले थे. इस आंदोलन को दबाने की नीयत से पुलिस ने छात्रावास के छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, जिससे कई छात्र घायल हो गए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी छात्रों की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाए. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा.