रांची: एक सामान्य परिवार से झारखंड की राजनीति के शिखर पर पहुंचे बाबूलाल मरांडी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सुबह उन्होंने अपने परिवार के साथ केक काटकर बर्थडे मनाया.
इस मौके पर अपने प्यारे पोता के साथ केक काटा और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. 11 जनवरी 1958 को गिरिडीह के को दाईबांक गांव में जन्मे बाबूलाल मरांडी वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और राजधनवार से विधायक हैं. अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं का शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सभी के प्रति आभार जताया है.
राजधानी में लगा जगह-जगह बैनर पोस्टर
हैप्पी बर्थडे के मौके पर राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी नेता राजीव रंजन मिश्रा कहते हैं कि बाबूलाल मरांडी बेहद ही सौम्य और सुलझे हुए राजनेता हैं, जिस वजह से उन्हें खास बनाता है. वे दीर्घायु हों और झारखंड के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहें यही कामना करता हूं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अविनेष कुमार कहते हैं कि सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी बाबूलाल जी जनमानस के नेता हैं उनका भारतीय जनता पार्टी और कई सामाजिक संगठनों में रहने का लंबा अनुभव रहा है.
ऐसा रहा है बाबूलाल का राजनीतिक जीवन