जैसलमेर : भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार और जिले के लोक देवता बाबा रामदेव का माघ मेला आज से मंगला आरती के साथ शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से देर रात्रि 2 घंटे अतिरिक्त समय समाधि स्थल को खुला रखकर भक्तों को बाबा के दर्शन करवाए गए. वहीं, अल सुबह 3:30 बजे बाबा रामदेव समाधि स्थल के मुख्य द्वार को खोल दिया गया.
मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रामदेवरा क्षेत्र और मेले के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने लिया है, जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही बाबा रामदेव समाधि समिति ने निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं.