उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी बाबा नीम करौरी की महिमा, इसी महीने शुरू होगी बायोपिक की शूटिंग - baba neeb karori biopic - BABA NEEB KARORI BIOPIC

baba neeb karori biopic, Film on Baba Neeb Karori बाबा नीब करौरी पर जल्द ही बायोपिक बनने जा रही हैं. इस बॉयोपिक में अभिनेता मनोज जोशी बाबा नीब करौरी का किरदार करते नजर आएंगे. बायोपिक की शूटिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है.

Etv Bharat
बाबा नीब करौरी बायोपिक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:27 PM IST

बाबा नीब करौरी बायोपिक (Etv Bharat)

नैनीताल: बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है. इसके लिए कैंची धाम समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द शुरू फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म अभिनेता राजपाल यादव समेत देश के कई बड़े चेहरे बाबा नीब करौरी के जीवन पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

बाबा नीब करौरी की बायोपिक:बाबा नीब करौरी महाराज के व्यक्तित्व को और अधिक गहराई से देश विदेश तक पहुंचाने के लिए जल्द ही बायोपिक का निर्माण किया किया जाएगा. बायोपिक में बाबा के जन्म स्थान से लेकर उनके जन्म शिक्षा दिक्षा वैवाहिक जीवन से लेकर बाबा को सिद्धि प्राप्त होने तक की कहानी दिखाई जाएगी. अनिशा इंटरनेशनल बैनर तले बन रही फिल्म में बाबा की जन्म जन्म स्थान शिक्षा-दीक्षा समेत उनकी सिद्धि प्राप्त होने वैवाहिक जीवन समेत संपूर्ण जानकारियों को फिल्माया जाएगा.

इसी महीने शुरू होगी शूटिंग:कैंची धाम पहुंचे फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर ने बताया फिल्म की शूटिंग नैनीताल के कैंची धाम, अयोध्या, मथुरा,भोपाल समेत देश के उन - उन राज्यों में की जाएगी जिन स्थानों पर बाबा का विशेष लगाव रहा. फिल्म कि शूटिंग इस माह से प्रारंभ हो जाएगी. आने वाले एक दिसंबर से लेकर जनवरी माह मे बीच या बाबा नीब करौरी महाराज के जन्मदिन के मौके पर फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.कैंची धाम स्थापना दिवस के बाद 16 जून को फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर समेत मुंबई से आई टीम ने कैंची धाम समेत बाबा नीब करौरी महाराज से जुड़े स्थानों का निरीक्षण कर फिल्म शूटिंग के लिए जगह तलाशी.

बाबा के किरदार में दिखेंगे मनोज जोशी:बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर बना रही फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे. कैंची धाम पहुंचे मनोज जोशी ने बताया ये उनका सौभाग्य है कि बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर बना रही फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने कई बार नैनीताल स्थित कैंची धाम आने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन, वे आ नहीं सके.मनोज ने बताया फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर 3 साल से बाबा के जीवन पर अध्ययन कर स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं. जिसके आधार पर जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

पढे़ं-स्थापना दिवस पर कैंची धाम में टूटा रिकॉर्ड, ढाई लाख भक्तों ने किए दर्शन - Kainchi Dham Foundation Day

पढ़ें-बाबा नीब करौरी कैंची धाम के स्थापना दिवस पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, कई किमी लंबी लाइन - Nainital Kainchi Dham Mela

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details