कवर्धा:बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महाराज का रविवार को कवर्धा में कार्यक्रम हुआ. यहां बाबा ने हनुमान कथा का वाचन किया. इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी बाबा के साथ सुर में सुर मिलाकर भजन गाते नजर आए. कवर्धा में बागेश्वर बाबा का तीन दिनों का कार्यक्रम है. इस दौरान यहां बाबा ने कथा भी की.
कवर्धा में बाबा का तीन दिवसीय कार्यक्रम: दरअसल, बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महराज का कवर्धा में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से हो गई है. कवर्धा के न्यू बस स्टैंड स्थित 20 एकड़ मैदान में कार्यक्रम की खास व्यवस्था की गई है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जैसे ही मंच पर पहुंचे भक्त जयकारा लगाकर बाबा का स्वागत किए. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच पर चढ़ते ही कहा कि, "मैं कवर्धा में अधर्मियों की ठठरी बनाने आया हूं." जहां कथा का आयोजन किया गया वहां लगभग ढ़ाई घंटा चले इस हनुमान कथा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कथा के साथ-साथ लोगों को धर्म के प्रति जागरूकता की बातें भी बताई.