रामनगर में सजा बाबा बर्फानी का मंदिर (Video- ETV Bharat) रामनगर: कृष्ण भगवान के जन्म के मौके पर देर रात कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी. नैनीताल जिले के रामनगर में 140 बर्फ की सिल्लियों से बनी अमरनाथ की गुफा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. बर्फ में चलकर दर्शनार्थियों ने मां वैष्णो देवी और बर्फानी बाबा के दर्शन किए.
रामनगर में सजा दिया बाबा अमरनाथ का दरबार: सोमवार को रामनगर में पूरे उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर जहां एक ओर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की, तो नगर में स्थित सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था. रात्रि में कई मंदिरों में भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों की जहां एक ओर झांकियों का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया गया, तो वहीं मंदिरों में भगवान कृष्ण की कथा के बाद रात को 12:00 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होने के बाद श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किए. उसके बाद माखन और मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया.
140 बर्फ की सिल्लियों से बनाया बाबा बर्फानी का मंदिर: कोसी रोड पर बाबा बर्फानी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. यहां बाबा अमरनाथ की गुफा बनाई गई थी. इसमें 140 से ज्यादा बर्फ की सिल्लियां बिछाई गई थीं. इस तरह पूरा गुफा का रूप दिया गया था. गुफा के बीच में ही मां वैष्णो देवी के दर्शन भक्तों ने किए. उसके बाद लगभग 60 मीटर की गुफा पार करके भक्त बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे. बाबा बर्फानी अमरनाथ की तर्ज पर ही दो कबूतरों को भी बाबा बर्फानी के सामने रखा गया था.
आयोजक ने क्या कहा: बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्य मोहित अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से लगातार बाबा बर्फानी के दर्शन भक्तों को करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी लोगों के प्रयासों से संभव हो पाता है. उन्होंने बताया कि 60 मीटर से ज्यादा लंबाई की गुफा पार कर भक्त भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: