हल्द्वानी: एक डिग्री कॉलेज की बीए सेकंड ईयर की छात्रा के साथ दोस्त और उसके साथियों ने कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि युवकों द्वारा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे कई बार ब्लैकमेल भी किया गया. मामले में एक महिला भी शामिल है. बहरहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी:पीड़िता ने तहरीर में बताया कि वो हल्द्वानी में बुआ के घर रहकर स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है. अगस्त 2023 में दोस्त आया और उसे बातों में फंसाकर नवाबी रोड स्थित किराये के कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो बनाई. इसके बाद आरोपी ने छात्रा से मारपीट कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.