उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से अपहरण कर छात्र को लाए बागपत, फिर पीट-पीटकर कर उतार दिया मौत के घाट - BA Student Murder in Baghpat - BA STUDENT MURDER IN BAGHPAT

दिल्ली के बीए सेकंड ईयर के छात्र को अपहरण किया गया. इसके बाद उसको बागपत लाकर मौत के घाट उतार दिया गया.

ba-second-year-student-himanshu-sharma-kidnapped-from-delhi-and-murdered-in-baghpat-up-crime-news
बागपत में बीए के छात्र हिमांशु शर्मा की हत्या (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 5:53 PM IST

बागपत: दिल्ली के करतारपुर गांव में रहने वाले छात्र हिमांशु शर्मा की बागपत के पाबला गांव में शनिवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप दोस्तों पर लगा है. पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बागपत के पाबला गांव में दिल्ली के करतारपुर में रहने वाले हिमांशु शर्मा (22 वर्ष) को दोस्तों ने फोन करके बुलाया. इसके बाद उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हिमांशु का ताऊ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हिमांशु को पहले दोस्तों ने बेरहमी से पीटा. पिटाई के बाद घायल को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान हिमांशु शर्मा की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने बताया कि करतारपुर गांव में रहने वाले पाबला गांव के युवकों की भांजी और हिमांशु शर्मा में दोस्ती थी. इससे पाबला गांव के कुछ युवक हिमांशु से नाराज थे. उन्होंने हिमांशु का दिल्ली से अपहरण किया. इसके बाद उसे लेकर बागपत पहुंचे और उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने हिमांशु के परिजनों के भी बयान लिये हैं. इसके अलावा हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा भी किया. हिमांशु शर्मा बीएस सेकंड ईयर में पढ़ रहा था.

ये भी पढ़ें-MBA के बाद भी नहीं मिली नौकरी, बनारस में पति ने की खुदकुशी, तो गोरखपुर में पत्नी ने दे दी जान - Husband Wife Commits Suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details