आजमगढ़ :सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव की मौजदूगी में संविधान मान स्तंभ स्थापित किया गया. नेहरू हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री व एमएलसी बलराम यादव पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव नफीस अहमद, अखिलेश यादव, पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा की नीतियों पर प्रहार किया और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. सपा सांसग ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं. संविधान की रक्षा और मान रखने के लिए यूपी के सभी जिलों में संविधान मान स्तंभ स्थापित किया जा रहा है. हिंडन वर्ग मामले में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को जो काम उसके हित नहीं लगते उसे गंभीरता से नहीं लेती है. संसद की कार्रवाई देखकर आपको आभास हो गया होगा कि विपक्ष द्वारा मजबूती से मुद्दे उठाया जा रहा है.
वक्फ कानून के सवाल पर सपा सांसद का कहना है कि अब सरकार की मनमर्जी चलने वाली नहीं है. मुसलमानों की वक्फ की जमीनें हैं. उन जमीनों से उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसी जमीनों पर सरकार की निगाह है. इन जमीनों को वह अपने उद्योगपतियों को देना चाहती है. अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले में सपा पदाधिकारी की संलिप्तता और कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के सवाल पर धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार की कोशिश सामने है. अयोध्या के मामले में सपा ने डीएनए टेस्ट की मांग की है. नवाब सिंह कई वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे. कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना की उन्होंने निंदा की. साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अटैक पर किसी के साथ अन्याय न होने की बात कही.