कोरिया :आयुष्मान कार्ड निर्माण के मामले में कोरिया जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशा पर जिले में डोर टू डोर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. ताकि आर्थिक कमी की वजह से कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे.
डोर टू डोर अभियान से रहा सक्सेसफुल :कोरियाजिला प्रशासन की पहल से अधिकारी गांव गांव जाकर गरीबों को इस योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं. घर घर आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है. ताकि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी आसानी से इस योजना का लाभ मिल सके. राज्य में प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारक परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है. वहीं, अन्य राशन कार्डधारकों को भी प्रति परिवार 50 हजार रुपये तक की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.
पहले इलाज करवाने में बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज मिल रहा है. इस कार्ड से हमारे परिवार को बहुत राहत मिली है, अब इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं रहती. हमारी बस्ती में घर-घर कार्ड बन रहे हैं. सबको इस सुविधा का लाभ मिल रहा है. हमारे जैसे गरीब लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है. : हितग्राही