बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द बनाए आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज, इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत - mukhyamantri jan arogya yojana

Ayushman Card: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनेगा. इसके तहत बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना के लिए आवेदन की तारीख 2 से 12 मार्च के बीच है.

जल्द बनाए आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज, इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
जल्द बनाए आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज, इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 3:00 PM IST

प्रदेश में बनेगा आयुष्मान कार्ड

पटना: बिहार के राशन कार्ड धारकों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनेगा. प्रदेश के सभी पीडीएस दुकानों पर 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसके तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना के लिए आवेदन की तारीख 2 से 12 मार्च के बीच है.

प्रदेश में बनेगा आयुष्मान कार्ड: राशनकार्ड धारक सभी राशन दुकानें या कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं. राशनकार्ड धारक अपने निकटवर्ती पीडीएस दुकान में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं. पटना जिले के आयुष्मान की नोडल पदाधिकारी बबीता कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिले में 409367 कार्ड बने हैं.

प्रतिदिन जिले में बनेंगे 20887 कार्ड: वहीं कल शनिवार से मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत बचे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. एनएफएचएस 2013 के रिपोर्ट के मुताबिक जो गरीब बीपीएल परिवार हैं, उन्हें इस योजना से आच्छादित करना है. पटना जिले में ऐसे 881451 परिवार हैं जिनमें राशन कार्ड धारकों की संख्या 4175309 है. अभी लगभग 10% ही राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है. कल शनिवार से शुरू हो रहे अभियान में प्रतिदिन कल लाभार्थियों का 0.5% लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रतिदिन जिले में 20887 कार्ड बनाए जाने हैं.

अनिवार्य होंगे ये डॉक्यूमेंट:बबीता कुमारी ने बताया कि अभी भी आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पीडीएस दुकान पर ही बना रहे थे. लेकिन अब इसे विशेष अभियान के तहत चलाया जाएगा. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है.

"आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है और यदि कोई पीडीएस दुकानदार इसके लिए किसी से पैसे की डिमांड करता है तो वह जिले में संबंधित अधिकारी के पास शिकायत कर सकते हैं."-बबीता कुमारी,आयुष्मान की नोडल पदाधिकारी

₹500000 तक का फ्री कैशलेस इलाज: बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी है. इसके तहत राज्य सरकार अपने स्तर पर जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी. लोगों को ₹500000 तक का फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. बिहार के राशनकार्ड धारक परिवार जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें राज्य सरकार की इस योजना से जोड़ा जाएगा. 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड और महिलाओं को इज्जत घर देना फ्रीबीज नहीं :बीजेपी

50 करोड़ लोगों ने लिया आयुष्मान कार्ड का लाभ, जन औषधि केंद्र पर बढ़ा है सभी का विश्वासः गिरिराज सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details