उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने लगाया तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर - Health camp organized in Haldwani

Health camp organized in Haldwani आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने हल्द्वानी में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 8:19 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी स्थित ऊंचा पुल क्षेत्र के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा लगाए गई इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में नेचरोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी पंचकर्म, आयुर्वेदिक एवं यूनानी के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

शिविर के दूसरे दिन भी सैकड़ों लोगों ने निशुल्क उपचार कराया. जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महेंद्र सिंह गुंजियाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के 13 जिलों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. जिसमें सैकड़ों लोग शिरकत कर रहे हैं. वहीं निशुल्क चिकित्सा शिविर के नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मेहरा ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले शिविर में आयुर्वेदिक, यूनानी समेत पंचकर्म और अन्य चिकित्सा पद्धति के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट मौके पर ही निशुल्क उपचार कर दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुर्वेदिक के साथ-साथ होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद लोगों को अधिक से अधिक आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक इलाज लेकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाना है. आयुर्वेद को लेकर लोगों में काफी जागरूकता भी देखने को मिल रही है जिसका नतीजा है कि लोगों का रुझान अब आयुर्वेदिक इलाज की तरफ जा रहा है. शिविर में पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क आयुर्वेदिक इलाज और दवाई उपलब्ध कराई जा रही है. आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को इलाज मुहैया कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः3 मार्च को चलाया जाएगा पोलियो प्रतिरक्षण अभियान, चमोली में 38,335 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

ABOUT THE AUTHOR

...view details