हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी स्थित ऊंचा पुल क्षेत्र के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा लगाए गई इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में नेचरोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी पंचकर्म, आयुर्वेदिक एवं यूनानी के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क लोगों का इलाज कराया जा रहा है.
शिविर के दूसरे दिन भी सैकड़ों लोगों ने निशुल्क उपचार कराया. जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महेंद्र सिंह गुंजियाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के 13 जिलों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. जिसमें सैकड़ों लोग शिरकत कर रहे हैं. वहीं निशुल्क चिकित्सा शिविर के नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मेहरा ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले शिविर में आयुर्वेदिक, यूनानी समेत पंचकर्म और अन्य चिकित्सा पद्धति के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट मौके पर ही निशुल्क उपचार कर दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं.