अयोध्या :रामनवमी पर रामनगरी में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. इसे देखते हुए सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. इसके तहत 15 से लेकर 18 अप्रैल तक विशेष इंतजाम किए गए हैं. अब भक्त तड़के 4 बजे से ही दर्शन कर सकेंगे. वहीं 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन के समय में और बढ़ोतरी की जाएगी.
रामनवमी पर भीड़ बढ़ रही है. हनुमानगढ़ी पर काफी तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व में भक्त सुबह 5 बजे से रात 9.30 बजे तक दर्शन कर रहे थे. रात 9.30 बजे शयन आरती के बाद मंदिर बंद हो जाता था. अब रामनवमी की भीड़ को देखते हुए इस समय को बढ़ा दिया गया है.
गद्दीनशीन महंत प्रेम दास ने बताया कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक तड़के 3 से 4 बजे तक हनुमान जी का श्रृंगार, आरती और पूजन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद हनुमानगढ़ी को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा. दोपहर में भोग आरती के लिए 12 से 12:20 तक मंदिर बंद रहेगा. इसके बाद फिर से भक्त दर्शन कर सकेंगे.