उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम कथा म्यूजियम में दिखेंगी नायाब चीजें, भगवान से जुड़ी हर यादें हो जाएंगी ताजा - RAM KATHA MUSEUM

अंतरराष्ट्रीय राम कथा म्यूजियम को 2025 के अंत तक शुरू करने की प्लानिंग है. म्यूजियम में राम से जुड़ी चीजें रखी जाएंगी.

अंतर्राष्ट्रीय राम कथा म्यूजियम में निर्माण तेजी से चल रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय राम कथा म्यूजियम में निर्माण तेजी से चल रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 8:13 PM IST

अयोध्या : अंतरराष्ट्रीय राम कथा म्यूजियम में पर्यटकों को नायब चीजें देखने को मिलेंगी. रामायण और राम जन्मभूमि से जुड़े वस्तुओं को सजाया जाएगा और यह दिसंबर 2025 के अंत तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए संग्रहालय को रिमॉडलिंग कर भव्यता दी जा रही है. 16 गैलरी के साथ 5 डिजिटल गैलरी को भी तैयार किया जा रहा है.

पर्यटकों को सुगम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए चरण बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. जिनमें राम जन्मभूमि से सम्बंधित प्राप्त अवशेष, अलग-अलग देशों से लाये गए रामायण और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े 30 हजार से अधिक प्रपत्र. फैसले की एक प्रति के साथ ही रामायण डिजिटल गैलरी में हनुमान पर आधारित एक गैलरी को भी शामिल किया जाएगा.

बैठक में की गई चर्चा: मंदिर निर्माण समिति ने शनिवार को बैठक की. इसमें अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के निर्माण पर भी मंथन किया गया. इसके पूर्व चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अभी इसके निर्माण में काफी कार्य शेष है, लेकिन आज की चर्चा में बात सामने आई है कि बनने वाली गैलरियों में कौन-कौन से सामानों को रखा जाना है, कहां एसी की आवश्यकता होगी. सभी गैलरी में लाइट की कैसी व्यवस्था होगी. क्या तकनीकी माध्यम होगा, जिसके जरिए यहां पूरा कार्य को संपन्न किया जा सके.

यह अनुमान लगाया गया है कि 2025 के अंत तक निश्चित रूप से लोगों को आने की अनुमति देंगे और तब तक कुछ गैलरियों को भी खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन की तरह अयोध्या में शाम ढलते ही जगमग होगा राम मंदिर, यह है योजना - RAM TEMPLE WILL ILLUMINATED LIGHTS

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में संदिग्ध ड्रोन से हड़कंप, सुरक्षा कर्मियों ने गिराया - DRONE FOUND IN RAM TEMPLE

ABOUT THE AUTHOR

...view details