लखनऊ :अयोध्या गैंगरेप कांड में पूरे सूबे में सियासी माहौल गर्म है. अखिलेश यादव के डीएनए टेस्ट वाले बयान के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. अब राजधानी में गोमती नगर के 1090 चौराहे के पास मामले को लेकर लगवाई गई एक बड़ी होर्डिंग लोगों का ध्यान खींच रही है. यह होर्डिंग भाजपा नेत्री श्वेता सिंह ने लगवाई है. इस पर लिखा है 'मोईद है गलती हो जाती है'.
श्वेता सिंह यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में सपा में थीं. इसके बाद साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. रविवार को उन्होंने गोमती नगर के 1090 चौराहे के पास विशाल होर्डिंग लगवा दिया. इसके जरिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है. होर्डिंग में लिखा गया है कि 'लड़के हैं गलती हो जाती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बातकर क्या साबित करना चाहते हैं. मोईद है गलती हो जाती है.'
अयोध्या में किशोरी से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मुईद को अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का नजदीकी बताया जा रहा है. हालांकि अवधेश प्रसाद उससे संबंध होने से इंकार कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में हो रही राजनीति में अब समाजवादी पार्टी की पूर्व और भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की वर्तमान नेता श्वेता सिंह भी कूद गईं हैं.
मजे की बात यह है कि साल 2014 में जब मुलायम सिंह यादव ने यह बयान दिया था कि लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती हैं उस वक्त श्वेता सिंह समाजवादी पार्टी की नेता थीं. 2017 में वह भाजपा में चली गईं. मगर अब मुलायम सिंह यादव के उस बयान को लेकर श्वेता सिंह ने सपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. श्वेता सिंह की माता मालती सिंह लंबे समय तक समाजवादी पार्टी की पार्षद रहीं थीं.
इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रकरण में हो रही राजनीति पर अदालत को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने इस प्रकरण में डीएनए टेस्ट की भी मांग की है. साथी पीड़ित बालिका की सुरक्षा संबंधित पूरा ध्यान रखने के लिए अपील भी की है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी चौतरफा हमला कर रही है. भाजपा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित बालिका के परिजनों से मुलाकात उन्हें सहायता राशि भी दी है. इसके अलावा नेताओं के बयानों में हर ओर से समाजवादी पार्टी पर हमला किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :कानपुर में प्रेस क्लब से जुड़े 6 पत्रकारों के घरों पर पुलिस की रेड, भारी फोर्स देख दहशत का माहौल