उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज-लखनऊ समेत कई बड़े शहरों से जुड़ेगा अयोध्या धाम, चलेंगी 20 एसी इलेक्ट्रिक बसें - Electric buses for Ayodhya

अयोध्या राम मंदिर (Electric Buses for Ayodhya) में दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. इसी को देखने हुए परिवहन विभाग ने देश के विभिन्न शहरों से सैकड़ों बसें संचालित कर रहा है. इसी कड़ी में अब प्रयागराज काशी समेत एक दर्जन शहरों के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन होगा.

अयोध्या धाम के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसें.
अयोध्या धाम के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसें. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 12:20 PM IST

अयोध्या : विश्व प्रसिद्ध रामजन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैकड़ों नई बसों का संचालन शुरू कराया है. अब देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को इलेक्ट्रिक एसी बसों की सुविधा मिलेगी. प्रथम चरण में अयोध्या से लगभग 12 शहरों के लिए 20 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने का निर्णय लिया गया है.

योगी सरकार की मंशा है कि अयोध्या को प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाए. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बन सके. इसके लिए सरकार ने अयोध्या से 200 से 250 किमी की दूरी वाले शहरों व धार्मिक स्थलों तक इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रथम चरण मे 20 एसी बसें अभी संचालित की जाएंगी. ये बसें अयोध्या से प्रयागराज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, गोंडा व बाराबंकी के बीच संचालित की जाएंगी. इससे इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगा.

अयोध्या से शीघ्र प्रारम्भ होने वाली 20 एसी बसें कई सुविधाओं से लैस रहेंगी. महाकुंभ मेले में अयोध्या से इसी प्रकार की और अधिक बसें संचालित होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक बस के संचालन से स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन को बल मिलेगा. साथ ही इससे सड़क परिवहन में जैविक ईंधन युक्त वाहनों के चलने से होने वाले वायु प्रदूषण में कमी आएगी. वातानुकूलित बस होने पर तीर्थ यात्रियों को प्रतिकूल मौसम में भी तीर्थाटन करने में सुविधा मिलेगी. इस परियोजना के अंतर्गत अयोध्या शहर में स्वच्छ-ऊर्जा आधारित सार्वजनिक परिवहन विभाग के कार्यबल में भी विस्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में श्री राम हेरिटेज वाॅक स्थल का लोकार्पण, सीएम योगी ने सोलर सिटी बनाने पर आखिर क्यों दिया जोर - AYODHYA NEWS

यह भी पढ़ें : अयोध्या के धार्मिक स्थलों की सैर कराएंगी गोल्फ कार्ट, ADA तैयार करवा रहा रूट मैप - Tour of Ayodhya by golf cart

ABOUT THE AUTHOR

...view details