देहरादून: उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की तिथि का ऐलान हो गया है. जिसके तहत 27 जनवरी की दोपहर 12:30 बजे यूनिफॉर्म सिविल कोड को राज्य में लागू किया जाएगा. साथ ही यूसीसी पोर्टल को भी लॉन्च किया जाएगा. यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड राज्य देश पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां यूसीसी लागू होगी. यूसीसी लागू होने के बाद प्रदेश की जनता को यूसीसी के नियमों की जानकारी देने और यूसीसी पोर्टल पर आवेदन करने संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए बाकायदा वीडियो भी तैयार किए गए हैं.
उत्तराखंड समेत देश की जनता लंबे समय से यूसीसी का इंतजार कर रही है. ऐसे में अब वो घड़ी नजदीक आ गई जब उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने जा रही है. यूसीसी लागू होने संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी जारी कर दी गई है. इस संबंध में गृह सचिव एवं सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित 'मुख्य सेवक सदन' में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण करेंगे.