मसौढ़ी: बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने लगी है. पारा 42 डिग्री के पार तक चढ़ चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 2 से 3 डिग्री तक तापमान और बढ़ेगा. ऐसे में तपती और जलती गर्मी से बचने के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को लू औरचमकी बुखारसे बचाव की जानकारी दी जा रही है.
स्कूल जाने में हो रही परेशानी: दरअसल, पटना के मसौढ़ी में चिलचिलाते धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच लू से बचाव की जानकारियां दी जा रही है.
लू से बचाव की दी जानकारी: इसी क्रम में मसौढ़ी के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच चमकी बुखार और लू से बचाव की जानकारियां दी गई. जहां एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश में हो रहे पठन-पाठन में घर से स्कूल आते वक्त कैसे लू से बचाव करें, इसके बारे में जानकारी दी गई.
चमकी बुखार के बारे में बताया: इस संबंध में स्कूल के शिक्षक नेयाज अहमद ने बताया कि गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. लू लगने से कई तरह की बीमारियां हो जाती है. उल्टी, दस्त, सर दर्द, बुखार, पेट मरोड़ जैसी चीजों से बचाव के लिए बच्चों को जानकारियां दी जा रही है. उन्हें न केवल लू से बचाव की जानकारी दे रही है, बल्कि चमकी बुखार के बारे में भी उन्हें बताया जा रहा है.