हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था इन दिनों राम भरोसे है. सड़कों और कूड़ा कचरा की सफाई के लिए खरीदी गई ऑटोमेटिक सुपर वैक्यूम क्लीनिंग 'जटायु' मशीन कबाड़ बन रही है. हल्द्वानी नगर निगम परिसर में पड़ी यह मशीन जंग खा रही है. अप्रैल 2023 में हल्द्वानी नगर निगम ने 'जटायु' मशीन को करीब 46 लाख की लागत से खरीदा था, लेकिन मशीन से केवल तीन महीने तक ही ठीक से सफाई व्यवस्था हो पाई. जिसके बाद 'जटायु' मशीन खड़ी है.
हल्द्वानी नगर निगम में धूल फांक रही लाखों की जटायु मशीन, स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल कैसे आएगा शहर
हल्द्वानी में ऑटोमेटिक सुपर वैक्यूम क्लीनिंग मशीन खराब पड़ी है. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 27, 2024, 7:35 AM IST
|Updated : Nov 27, 2024, 8:16 AM IST
बताया जा रहा की मशीन में खराबी के चलते मशीन अब बंद पड़ी है और धीरे-धीरे जंग खा रही है. अप्रैल 2023 में 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन पुणे से मंगाई गई थी, जो शहर की स्वच्छता में अहम भूमिका निभा रहा था, लेकिन लाखों रुपए की लागत से खरीदी गई, मशीन अब जंग खा रही है. वहीं इस पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि मशीन में कुछ खराबी के चलते मशीन बंद पड़ी है. मशीन को ठीक करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
उम्मीद है कि जल्द मशीन ठीक हो जाएगी. अन्य संसाधनों के माध्यम से शहर की सफाई व्यवस्था की जा रही है. 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन की खासियत है कि केवल एक वाहन चालक और एक सफाई कर्मचारी के माध्यम से कूड़ा का उठान होता है. मशीन अपने आप सड़क पर पड़ा सारा सूखा कूड़ा खींच लेती है.जिससे सफाई कार्य तेजी से होता है और मशीन से रात में भी कार्य किया जा सकता है. जिससे कम समय में ज्यादा सफाई होती है. पहली बार नगर निगम ने पहल करते हुए पिछले वर्ष 46 लाख की लागत से मशीन को खरीदा था, लेकिन लाखों रुपए की खरीदी मशीन अब धूल फांक रही है.
पढ़ें-हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ मुखर हुए सफाई कर्मचारी, PF और मेडिकल सुविधा देने की उठाई मांग