नई दिल्ली/नोएडा:भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज से ग्रेटर नोएडा में आगाज होगा. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक इसका आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस बार भविष्य की कार और बाइक देखने वाले लोगों को उनकी झलक एक्सपो में दिखाई नहीं देगी. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2025 में केवल हैवी व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनियां ही प्रदर्शनी लगाएंगी.
भविष्य के वाहन यहां प्रदर्शित होंगे:दरअसल, इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) 2025 में ऑटोमोबाइल्स के साथ बैटरी और टायर शो का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बार आयोजित हो रहे 17वें ऑटो एक्सपो में ऑटोमोबाइल जगत की 34 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. यह सभी कंपनियां अपने भविष्य के वाहनों को इसमें प्रदर्शित करेंगी.
लोगों में है भारी निराशा:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2025 का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा. इस बार यहां पर आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में हैवी व्हीकल कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी, जिसमें जेसीबी, सैनी और जॉन डियर जैसी अन्य कंपनियां अपने व्हीकल प्रदर्शित करेंगी. बड़ी कंपनियों की ओर से अपनी हैवी व्हीकल प्रदर्शित करने के दौरान यहां पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर जैसी भविष्य की कार व बाइक देखने को नहीं मिलेंगे. इसको लेकर लोगों में ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो से भारी निराशा है.