दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेब सराय इलाके में ऑटो चालक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - man commits suicide in delhi

नेब सराय थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क इलाके में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने परिजनों के आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके के जवाहर पार्क में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान भरत सचदेवा के रूप में हुई है. शुरुआती जांच से पता चला है कि वह ऑटो-रिक्शा चलाता था. हाल ही में उसका काम छूट गया था. वहीं भरत के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. भरत के दो बच्चे हैं और वह अपनी जान क्यों लेगा. मुझे इस पर विश्वास नहीं होता.

पुलिस ने कहा कि घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में नेब सराय थाने को रात करीब 11 बजे फोन आया था जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है और जांच की जा रही है.''

डीसीपी अंकित चौहान का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि भारत सचदेव ने आत्महत्या की है, मगर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि सुसाइड है या किसी ने गोली मारी है. घटनास्थल से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक गोली बरामद की गई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सक्रिय ताला चाबी गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, चाबी बनाने के बहाने घरों में चोरियों को देते हैं अंजाम

ये भी पढ़ें :नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति फरार, बेवफाई का शक और मकान बना हत्या की वजह

Last Updated : Mar 7, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details