हरदोई : जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के कस्बे में सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिरफिरे युवक ने मामूली कहासुनी में ऑटो चालक की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे में था. आरोपी ने ऑटो में जबरन बैठने को लेकर चालक पर हमला कर दिया था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और सिरफिरे की तलाश में जुट गई है. फिलहाल घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों युवकों का हुआ था विवाद :जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सिरफिरे युवक की करतूत एक ऑटो चालक की जान पर आफत बन गई. बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलग्राम कस्बे में ई रिक्शा चालक राहुल राठौर व फैजान नाम के युवकों का जबरन आटो में बैठने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद फैजान ने आटो चालक की गर्दन पर चाकू से हमला कर काट दिया. इससे ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, ऑटो चालक को घायल कर युवक मौके से फरार हो गया.