हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में यहां आयोजित हो रही पहली ऑटो क्रॉस रैली, इतने प्रतिभागी ले रहे भाग - AUTO CROSS RALLY KULLU

हिमाचल में पहली बार ऑटो क्रॉस रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी...

ऑटो क्रॉस रैली कुल्लू
ऑटो क्रॉस रैली कुल्लू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:10 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर मैदान में पहली बार ऑटो क्रॉस रैली का आयोजन किया जा रहा है. कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड के नाम से आयोजित इस ऑटो मोटर क्रॉस रैली में देशभर से 130 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. हिमालय एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर के ने किया.

3 दिन तक चलेगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की कैटेगरी रखी गई है जो विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. गुरुवार को इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहले महिला चालकों के द्वारा मैदान में कार में सवार होकर विभिन्न करतब दिखाए गए. वहीं, दोपहर बाद पुरुषों के लिए भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. तीन दिनों तक विभिन्न कैटेगरी में महिला व पुरुष चालक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और शनिवार को समापन अवसर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.

हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रही है प्रतियोगिता

हिमालय एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से स्पीड के शौकीन चालक पहुंचे हैं. तीन दिनों तक यहां पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि पहली बार कुल्लू जिला में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इससे हिमाचल प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा. यहां के युवा भी स्पीड के शौकीन हैं. इस तरह की प्रतियोगियों से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. ऐसे में अगले साल भी दशहरा उत्सव के बाद इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:अभी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details