अवंतिका रील भी बनाती थी. (वीडियो क्रेडिट; Instagram) औरैया: जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में शुरू कर दी है.
औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी प्रदीप कुमार मिश्रा की 25 वर्षीय बेटी अवंतिका मिश्रा अजीतमल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में अपने बेटे के साथ रह रही थी. वह अमावता स्थित पोस्ट ऑफिस में सहायक डाकपाल(पोस्ट मास्टर) के पद पर तैनात थी. अवंतिका ने बुधवार को आत्महत्या कर ली.
अवंतिका ने कमरा बंद करके आत्महत्या की. बहुत देर तक कमरे से बाहर न आने पर अन्य किरायदारों ने जब अंदर झांक कर देखा तो उसका शव लटका हुआ था. जिसके बाद सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई.
पोस्ट ऑफिस की महिला अधिकारी के आत्महत्या करने के बाद जांच करती पुलिस. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat) सूचना मिलते ही सीओ राम मोहन मिश्रा कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कमरे की कुंडी तुड़वाकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही अवंतिका के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए.
अवंतिका मिश्रा ने वर्ष 2018 में गांव के ही रहने वाले सत्यम बाजपेई से लव मैरिज की थी. सत्यम ट्रक ड्राइवर है. अवंतिका अजीतमल क्षेत्र के अमावता में स्थित पोस्ट ऑफिस में बतौर सहायक शाखा डाकपाल के पद कार्यरत थी. वह अपने पांच वर्षीय पुत्र अथर्व के साथ लक्ष्मीनगर में पानी की टंकी के पास अरविंद कुमार के मकान में किराए पर रहती थी. अवंतिका की मौत के बाद 5 वर्षीय अथर्व के सिर से मां का साया उठ गया.
अवंतिका मिश्रा ने करीब 6 साल पहले गांव के ही सत्यम नाम के लड़के से परिजनों के मना करने के बावजूद शादी कर ली थी. वह घर छोड़कर अजीतमल में अपने पति के साथ रहने लगी थी. कुछ दिन तक सब सही चला और करीब 1 साल बाद अवंतिका ने अथर्व को जन्म दिया.
बाद में अवंतिका और उसके पति सत्यम के बीच विवाद हुआ शुरू हो गया. जिसके बाद सत्यम शराब के नशे में उसे बेरहमी के साथ पीटने लगा था. धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बनने लगी और दोनों अलग-अलग रहने लगे. अकेली अवंतिका अपने बेटे अथर्व को पालने-पोसने और इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपना समय बिताने व्यस्त रहने लगी.
ये भी पढ़ेंःकानपुर सड़क हादसा; कार की उम्र 2 साल, चालान 20 हजार, खत्म की 4 की जिंदगी