मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तामिया की खुबसूरत वादियां देख गदगद हुए अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया, परिवार संग किया एंजॉय - R VENKATARAMANI VISIT CHHINDWARA

एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर. वेंकटरमणी ने तामिया की खुबसूरत वादियों का दीदार किया और पातालकोट की जनजातियों के कल्चर को जाना समझा.

R VENKATARAMANI VISIT CHHINDWARA
छिंदवाड़ा के तामिया पहुंचे एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Dec 28, 2024, 9:44 AM IST

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य के खजानों में से एक तामिया, छिंदवाड़ा जिले का एक सुरम्य पर्यटन स्थल है. यहां सतपुड़ा के घने जंगलों और पहाड़ों के सुंदर और लुभावने नजारों को देखकर भारत के सर्वोच्च विधि अधिकारी, महान्यायवादी (एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) आर. वेंकटरमणी भी गदगद हो गए. एटॉर्नी जनरल परिवार समेत सतपुड़ा की खुबसूरत वादियों का दीदार करने पहुंचे थे.

स्थानीय अधिकारियों के साथ भ्रमण करते आर. वेंकटरमणी (ETV Bharat)

वल्चर पाइंट और महादेव की पहाड़ियों का दीदार

भारत के एटॉर्नी जनरल छिंदवाडा के तामिया वन विश्राम गृह में रुके, जहां उन्होंने तामिया का वल्चर पाइंट, छोटा महादेव की पहाड़ियों का आनंद लिया. छिंदवाड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवमोहन सिंह, छिंदवाड़ा वरिष्ठ खंड व्यवहार न्यायाधीश मेहताब सिंह बघेल, तामिया कनिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश प्रीति राठौर की मौजूदगी में सपरिवार आए आर. वेंकटरमणी ने तामिया पातालकोट के बारे में चर्चा की. तामिया वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा ने उन्हें तामिया में गिद्धों के संरक्षित क्षेत्र तथा पातालकोट में जैवविविधता, जड़ीबूटी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

सतपुड़ा की वादियों का दीदार करते एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया (ETV Bharat)

पातालकोट की जनजातियों के कल्चर को समझा

तामिया के समाजसेवी नितिन दत्ता ने बताया, '' एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया के प्रवास के दौरान तामिया पातालकोट में निवासरत आदिम जनजाति समूह (पीवीटीजी), विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के जनजातीय जीवन, शैली और खानपान के बारे में चर्चा की." इस दौरान तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर, तामिया नायब तहसीलदार प्रकाश परते सहित कई लोग मौजूद रहे. तामिया के बाद वेंकटरमणी पातालकोट के चिमटीपुर पहुंचे और फिर वहां से पेंच नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गए.

2022 से भारत के महान्यायवादी हैं वेंकटरमणी

भारत के वर्तमान महान्यायवादी आर. वेंकटरमणी ने 1 अक्टूबर, 2022 को पदभार संभाला था. उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार, कई राज्यों, फर्मों और सार्वजनिक क्षेत्रों के निगमों का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही वे न्यायालय के कर्मचारियों की सेवा से संबंधित मामलों में सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख के रूप में भी काम कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 28, 2024, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details