बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने प्रतिबंधित सामान के साथ 3 को पकड़ा

दशहरा में तीन लोग बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. जिसे समय रहते पुलिस और प्रशासन ने नाकाम कर दिया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश (ETV Bharat)

बक्सर:बिहार के बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए नाकाम कर दिया. घटना बक्सर के चिलहलरी गांव के दुर्गा पंडाल के पास की है. जहां दुर्गा पूजा पंडाल के पास झोले में लेकर प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंच गये. तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को भीड़ से बचाकर थाने लाई.

बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश: पुलिस के मुताबिक नया भोजपुर ओपी के चिल्हरी गांव में पूजा पंडाल के पास खड़े तीन संदिग्धों पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. पूछताछ के बाद झोले की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित सामान मिला. यह देखते ही लोगों का आक्रोशित हो गये और ग्रामीणों ने पिटाई शुरू कर दी. देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची.

पुलिस के समझाने के बाद शांत हुए आक्रोशित लोग:पुलिस की समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस तीनों अभियुक्तों को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस और बीडीओ संदीप पांडेय तीनों से पूछताछ कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सामाजिक सौहार्द को खराब करने की यह सुनियोजित साजिश है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

नाम बदलकर पुलिस को कर रहे गुमराह:घटना के बाद एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पंचायत सचिव सह सेक्टर मजिस्ट्रेट विनोद प्रसाद के बयान पर तीनों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्तों ने अपनी पहचान दलसागर के चिखुरी नट और चंदौली के हरी नट और जितेंद्र नट के रूप में बताई है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कई बार अपना नाम बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

"जब तक लैब में जांच का रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि कैसा मांस है. इसलिए बरामद मांस को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है. इन तीनों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने की तैयारी चल रही है."-मनीष कुमार, ओपी प्रभारी, नया भोजपुर

ये भी पढ़ें

पूर्णिया में 'सिंदूर खेला' के बाद मां दुर्गा की विदाई, 109 साल से बंगाली रीति रिवाज से होती है पूजा

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बने मसूद मंजर, 26 सालों से करा रहे दुर्गा पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details