छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरनार NMDC स्टील प्लांट में चोरी की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार - THEFT AT NAGARNAR

नगरनार स्टील प्लांट में चोरी की प्लानिंग को CISF के जवानों ने फेल कर दिया. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

NAGARNAR NMDC STEEL PLANT
नगरनार प्लांट बस्तर की शान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:33 PM IST

बस्तर: बस्तर में संभाग नगरनार स्टील प्लांट इन दिनों सुर्खियों में है. यहां नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में महंगे सामनों की चोरी की कोशिश की गई. चोरी के प्रयास को सीआईएसएफ के जवानों ने फेल कर दिया. CISF ने केस से जुड़ी सारी जानकारियां नगरनार थाने में दी. पुलिस ने इस केस में जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस केस में आगे की जानकारी जुटा रही है.

दो लाख के सामान को चुराने का प्रयास: नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में चोरी के प्रयास में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने करीब दो लाख के माल पर हाथ साफ करने की कोशिश की. पीतल के वॉल्व, गैस रेगुलेटर, पीतल के नोजल, गैस कटिंग रेगुलेटर सहित तकरीबन दो लाख रुपये के सामान की चोरी करने का इन दोनों ने प्रयास किया था. इस केस में पुलिस को ड्राइवर के बारे में भी जानकारी मिली. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सुपरवाइजर को पकड़ा. दोनों ने मिलीभगत कर चोरी करने की कोशिश की थी और माल को एक बस में छिपा रखा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

नगरनार NMDC स्टील प्लांट (ETV BHARAT)

27 अक्टूबर को शिकायत मिली थी. जानकारी मिली और हमने चोरी के आरोप में दो लोग पकड़े गए हैं. दोनों आरोपी की पहचान तेजनाथ कश्यप और दिलीप कुमार मोहंती के रूप में हुई है. पुलिस ने इसमें एफआईआर दर्ज कर लिया है: आकाश श्रीश्रीमाल, सीएसपी, जगदलपुर

नगरनार प्लांट बस्तर की शान: नगरनार प्लांट को बस्तर की शान कहा जाता है. यह प्लांट एनएमडीसी का है. बस्तर के बैलाडिला जो कि दंतेवाड़ा में स्थित है. यहां भारी मात्रा में लौह अयस्क का भंडार है. यहीं से लौह अयस्क नगरनार प्लांट में आता है.

आंध्र प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये निवेश कर स्टील प्लांट बनाएगी आर्सेलर मित्तल

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत

एक्शन में कोरिया कलेक्टर मैडम, 55 कर्मचारियों पर गिरी गाज, मच गई खलबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details