बस्तर: बस्तर में संभाग नगरनार स्टील प्लांट इन दिनों सुर्खियों में है. यहां नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में महंगे सामनों की चोरी की कोशिश की गई. चोरी के प्रयास को सीआईएसएफ के जवानों ने फेल कर दिया. CISF ने केस से जुड़ी सारी जानकारियां नगरनार थाने में दी. पुलिस ने इस केस में जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस केस में आगे की जानकारी जुटा रही है.
दो लाख के सामान को चुराने का प्रयास: नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में चोरी के प्रयास में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने करीब दो लाख के माल पर हाथ साफ करने की कोशिश की. पीतल के वॉल्व, गैस रेगुलेटर, पीतल के नोजल, गैस कटिंग रेगुलेटर सहित तकरीबन दो लाख रुपये के सामान की चोरी करने का इन दोनों ने प्रयास किया था. इस केस में पुलिस को ड्राइवर के बारे में भी जानकारी मिली. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सुपरवाइजर को पकड़ा. दोनों ने मिलीभगत कर चोरी करने की कोशिश की थी और माल को एक बस में छिपा रखा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.