दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार - ATTEMPT TO LOOT PETROL PUMP MANAGER

उत्तर पूर्वी दिल्ली की गोकुलपुरी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूट की कोशिश में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूट की कोशिश
पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूट की कोशिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2024, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर लूटपाट के प्रयास में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. डीसीपी प्रशांत पावरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्येंद्र(45) उर्फ बाबा और राहुल कश्यप(36) उर्फ दीपक के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया सोमवार सुबह तकरीबन 10:36 बजे पुलिस स्टेशन गोकुल पुरी में सूचना मिली कि एक पेट्रोल पंप के मैनेजर पर गोली चलाई गई है और वह घायल हो गए है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल रविंदर पाल सिंह को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बाएं हाथ में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: टेस्ट ड्राइव के बहाने लूट ले गए थे कार, नोएडा पुलिस ने 15 दिन बाद 3 छात्रों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि पेट्रोल पंप मैनेजर रविंदर अपने साथी कर्मचारी के साथ पेट्रोल पंप का कैश लेकर पैदल बैंक में जमा कराने जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे वारदात में शामिल दोनों बदमाश सत्येंद्र और दीपक की पहचान हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों के निशानदेही पर लूटपाट में इस्तेमाल पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट में पेट्रोल पंप का एक स्टाफ भी शामिल है. जिसने मैनेजर के पास पैसे होने की सूचना दी थी. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब गला घोंटू गैंग का आतंक, दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक का गला दबाकर बैग लूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details