झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीजे बंद कराने पर ओपी प्रभारी की मूंछ उखाड़ने की कोशिश, तीन हुए गिरफ्तार - MISBEHAVIOR WITH POLICE

पलामू के किशुनपुर ओपी प्रभारी की मूंछ उखाड़ने की कोशिश की गई. पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

misbehavior with police
पाटन थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 1:45 PM IST

पलामू: डीजे बंद कराने पर पुलिस सब इंस्पेक्टर का चेहरा और मूंछ उखाड़ने और उनका हथियार छीनने की कोशिश की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला भी किया, जिससे कई लोग घायल हो गए. यह घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर इलाके की है.

दरअसल, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में बुधवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के बाद कुछ लोग डीजे बजा रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद किशुनपुर ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने डीजे बजा रहे लोगों से 10 मिनट में कार्यक्रम बंद करने का अनुरोध किया. डीजे बंद भी हो गया. लेकिन कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डीजे फिर से चालू कर दिया गया.

जब पुलिस फिर से डीजे बजाने से मना किया तो स्थानीय युवक पुलिस से उलझ गए और सड़क जाम करने लगे. इस दौरान जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की गई और ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार की मूंछ उखाड़ने की भी कोशिश की गई. इस बवाल में एक हवलदार की वर्दी भी फट गई.

घटना की सूचना पाकर पाटन के थाना प्रभारी लाल जी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से बबलू मांझी, पिंटू पासवान, राकेश चौधरी नामक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पाटन के थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि ओपी प्रभारी की मूंछ उखाड़ने की कोशिश की गई और हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:

सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा

मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाने को लेकर विवाद, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

रांची में अफीम की फसल को बचाने के लिए लिया जा रहा तंत्र मंत्र का सहारा, जानें खेतों के पास पुलिस को क्या मिला सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details