आगरा:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव की आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित जमीन पर फिर कब्जे की कोशिश की गई. जब ये जानकारी क्रिकेटर को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की. इससे पहले भी क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन पर कब्जा का प्रयास हो चुका है.
बता दें कि आगरा की बेटी क्रिकेटर पूनम यादव ने सदर तहसील के कुण्डौल में फतेहाबाद रोड पर जमीन खरीदी थी. इसकी बाउंड्री कराकर गेट भी लगवाया दिया. पूनम ने एसीपी को रविवार सूचना दी थी कि भूमाफियाओं ने ताला तोड़कर जमीन पर कब्जे की कोशिश की है. इससे पहले भी भूमाफिया ने कब्जा करने की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़े-अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर पूनम यादव को मिलेगा न्याय, जमीन के कागजों में हेरफेर पर भाजपा सांसद बोले- कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - cricketer poonam yadav land case
डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन पर कब्ज करने की शिकायत पर एसआई मौके पर गए. जमीन की बाउंड्रीवाल का ताला लगा था. मौके पर ही क्रिकेटर पूनम यादव भी मिलीं थी. जांच में ताला टूटने की कोई घटना नहीं हुई है. जिस जमीन कब्जा करने की शिकायत थी. उसकी जांच की जा रही है. जिन लोगों पर कब्जे के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस उनसे भी पूछताछ की है.
ढाई माह पहले भी किया गया है कब्जा:बता दें कि, जन 2024 में क्रिकेटर पूनम यादव और उनके पिता ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी. क्रिकेटर पूनम का कहना है, उन्होंने कुण्डौल में करीब 2 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी. जमीन की रजिस्ट्री कराकर उन्होंने दाखिल खारिज भी करा लिया था. इसके बाद अपनी जमीन की बाउंड्री कराकर गेट लगा दिया. इसके बाद भी भूमाफियाओं ने जमीन के गेट का ताला तोड़कर वहां अपना ताला लगा दिया था. शिकायत की तो जमीन पर कब्जा वापस मिल गया था. इसके बाद जमीन पर एक नोटिस लगा दिया. जिसकी मैंने सीएम योगी से भी शिकायत की थी. सांसद राजकुमार ने भी क्रिकेटर पूनम यादव की हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. इसके बाद भी दोबारा क्रिकेटर की जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़े-अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजातों में हेराफेरी, भूमाफिया ने रची साजिश - Poonam Yadav land fraud