नालंदा: बिहार के नालंदा में व्यक्ति की हत्याके इरादे से गांव के ही दो बदमाशों ने गला रेत दी. घायल को गंभीर हालत में बिहाशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इलाजरत है. व्यक्ति अपने भतीजा की शादी का भोज खाने जा रहा था. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द गांव की है.
शोर-गुल मचाने पर भागे बदमाश: बताया जाता है कि रास्ते पर किसी को ना आता देख बदमाशों ने उसका गला रेत दिया, लेकिन तबतक पीछे से कुछ लोग आने लगे. लोगों ने देखा तो शोर मचाने लगे जिसके बाद बदमाश फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत है.
घायल का बयान:घटना के संबंध में जख्मी प्रहलाद साव ने बताया कि गांव में शादी समारोह में भोज खाने जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही मुन्ना महतो और अनुज महतो पूर्व से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वह रास्ते से गुजर रहे थे तो उनके साथ बैठ कर बात करने लगे, तभी बदमाशों ने धोखे से पकड़कर धारदार ब्लेड से गला रेतकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.