राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वार्षिकोत्सव से घर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज - छात्राओं से छेड़छाड़

खैरथल जिले के किशनगढ़ बास थाने में छात्राओं से छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Attempt to molest in khairthal,  case registered
वार्षिकोत्सव से घर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 7:44 PM IST

खैरथल.जिले में वार्षिक उत्सव से लौट रही छात्राओं के साथ की छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. किशनगढ़ बास थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुड़ी ने बताया कि दो दिन पहले वार्षिकोत्सव समारोह के बाद छात्राएं अपने घर लौट रही थी. बीच रास्ते में एक पनीर के कारखाने पर आधा दर्जन लोगों ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की और उन्हें कारखाने में ले गए. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि छात्राओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. छात्राओं ने किसी तरह पूरे मामले की जानकारी फोन के जरिए परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए, इस बीच आरोपी फरार हो गए. बालिकाओं के परिजनों ने आसिफ, फरिस व शकील समेत 6 से 7 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने बालिकाओं के बयान दर्ज कर लिए हैं. आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ेंः एमबीएम यूनिवर्सिटी में छात्राओं का उत्पीड़न करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड

रास्ते में करते थे परेशानः छात्राओं ने पुलिस को बताया कि स्कूल से घर जाते समय आरोपी गलत हरकतें करते थे,लेकिन अनदेखा करते हुए घर चली जाती थी. छात्राओं ने बताया कि वार्षिकोत्सव के बाद घर जाते समय आरोपियों ने छेड़खानी की. डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details