खैरथल.जिले में वार्षिक उत्सव से लौट रही छात्राओं के साथ की छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. किशनगढ़ बास थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुड़ी ने बताया कि दो दिन पहले वार्षिकोत्सव समारोह के बाद छात्राएं अपने घर लौट रही थी. बीच रास्ते में एक पनीर के कारखाने पर आधा दर्जन लोगों ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की और उन्हें कारखाने में ले गए. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि छात्राओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. छात्राओं ने किसी तरह पूरे मामले की जानकारी फोन के जरिए परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए, इस बीच आरोपी फरार हो गए. बालिकाओं के परिजनों ने आसिफ, फरिस व शकील समेत 6 से 7 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने बालिकाओं के बयान दर्ज कर लिए हैं. आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.