जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में पुलिस की मुस्तैदी से एटीएम लूट की बड़ी वारदात टल गई. बदमाशों ने एटीएम मशीन को उखाड़ कर लूटने का प्रयास किया. पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए चार बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ लिया. उखाड़ने के दौरान पुलिस को बदमाशों की भनक लग गई. महज 5 मिनट में सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस की मुस्तैदी से एटीएम में रखें करीब 23 लख रुपए नकदी बच गई. बदमाशों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक राजधानी जयपुर में सोमवार रात को करीब 2:30 बजे पुलिस की मुस्तैदी से एक एटीएम मशीन लूटने की वारदात टल गई. यह घटना उस वक्त हुई जब पिकअप में सवार चार बदमाश सांगानेर सदर इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को लूटने के लिए आए थे. बदमाशों ने मशीन को रस्सी से बांध लिया. बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ भी लिया था, लेकिन अचानक से एटीएम को ले जाने के दौरान पास ही मौजूद पड़ोसी को कुछ तोडा फोड़ी की आवाज आई. पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. गश्त पर पुलिस की टीम मौजूद थी. बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम मशीन को बांधकर ले जाने वाले ही थे, ठीक उसी वक्त पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख बदमाश मौके से फरार हो गए.