सुलतानपुर:जिले केव्यस्ततम इलाके से प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ अनहोनी होते-होते रह गई, मासूम बच्ची ने बहादुरी का परिचय दिया और अपनी जान बचाई. दरअसल, एक अनजान व्यक्ति बच्ची को फुसलाकर मॉल ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, पीड़ित बच्ची की मां के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप स्थित एक मॉल के पास का है. जहां गोलाघाट निवासी महिला एक डॉक्टर के यहां जॉब करती हैं. उनकी दो बेटियां 12 और 6 साल की हैं. जो कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हैं. महिला के मुताबिक दो दिन पहले बेटियां स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी बस स्टॉप स्थित एक मॉल के पास अनजान व्यक्ति ने बड़ी बेटी से कहा कि तुम्हारा बैग खुला है और ये कहकर उसका बैग ले लिया.
दूसरी बेटी दौड़कर घर आ गई. अनजान शख्स बड़ी बेटी को वो ये कहकर मॉल में जबरदस्ती ले गया कि गर्मी बहुत है. तुम्हें टोपी दिला दें. बच्ची उस अंजान की बातों में आ गई और मॉल तक चली गई. यहां उसने बच्ची को पैसे दिखाए और कहा मेरे साथ चलो तुम्हें बहुत पैसे दूंगा. बच्ची मॉल के अंदर जा नहीं रही थी. वहां बैठे गॉर्ड देखने लगे, तो अनजान व्यक्ति बोला कि ये डरवश अंदर नहीं जा रही. आखिर में मॉल से बाहर आकर मासूम ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई और बैग लेकर दौड़ते हुए घर की ओर भागी. घर पहुंचकर उसने बड़े भाई को पूरी घटना से अवगत कराया.
इस प्रकरण में बच्ची की मां एसपी से लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.