दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में किरायेदार परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला समेत दो बच्चों की हालत गंभीर, मकान मालिक पर संगीन आरोप - women children burnt in noida

Women children burnt in noida: नोएडा के सेक्टर-93 के गेझा गांव में एक किरायेदार परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आरोप है कि मकान मालिक ने गंदी नियत की वजह से आधी रात महिला का दरवाजा खुलवाया, महिला के दरवाजा ना खोलने पर घर में आग लगा दी.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 7:41 AM IST

सोते हुए परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
सोते हुए परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश (concept pic: Etv Bharat Delhi Desk)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मकान मालिक पर संगीन आरोप लगे हैं, आरोप है कि नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र में एक मकान मालिक ने किराये पर रह रही महिला और उसके बच्चे को जिंदा जलाने की कोशिश की. हिला और बच्चों काफी हद तक जल गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा के सेक्टर-93 के गेझा गांव का ये पूरा मामला है यहां मकान मालिक पर आरोप ये भी है कि वो महिला पर लंबे समय से गंदी नीयत रखता था और मौके की तलाश में था. जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को ये घटना हुई. जब मकान मालिक ने महिला के ऊपर गंदी नियत रखते हुए उसकी अस्मिता पर हाथ डालने का प्रयास किया, जब महिला द्वारा विरोध किया गया तो मकान मालिक ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. इसमें महिला झुलस गई. कमरे का अन्य सामान जला गया. दोनों बच्चों और महिला के फेफड़ों तक में बंद कमरे में धुंआ भर गया. किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिवार को बाहर निकला. सभी को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया. परिवारीजन ने जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप मकान मालिक पर लगाया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस घटना में महिला सहित तीन लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया और वहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस को दी गई शिकायत में किराएदार ने बताया है कि वो मूलरूप से कानपुर का निवासी है. 26 अप्रैल की रात करीब 2 बजे उसका मकान मालिक आया. आरोप है कि गंदी नीयत ने उसने पत्नी से दरवाजा खोलने के लिए कहा. पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद मकान मालिक गुस्से में बौखला गया. फिर खिड़की से ज्वलनीशील पदार्थ फेंका. इसके बाद कमरे में आग लगा दी. इसमें महिला और उसके दोनों बच्चे झुलस गए. पुलिस का कहना है कि महिला 15 प्रतिशत जली है और दोनों बच्चों के फेफड़ों में धुंआ भरा है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे भी जले हैं. ये भी आरोप है कि महिला के पति को मकान मालिक ने ऊपर ले जाकर शराब पिलाई थी जिससे वो नशे में हो गया था और छत पर ही लेटा रह गया. दोनों ही बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं. फेज-2 थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि किराएदार व मकान मालिक के बीच विवाद है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में मस्जिद में नमाज अदा कर रहे बुजुर्ग की अचानक मौत, कैमरे में कैद हुई घटना

ये भी पढ़ें-दिल्ली में प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details