नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मकान मालिक पर संगीन आरोप लगे हैं, आरोप है कि नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र में एक मकान मालिक ने किराये पर रह रही महिला और उसके बच्चे को जिंदा जलाने की कोशिश की. हिला और बच्चों काफी हद तक जल गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नोएडा के सेक्टर-93 के गेझा गांव का ये पूरा मामला है यहां मकान मालिक पर आरोप ये भी है कि वो महिला पर लंबे समय से गंदी नीयत रखता था और मौके की तलाश में था. जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को ये घटना हुई. जब मकान मालिक ने महिला के ऊपर गंदी नियत रखते हुए उसकी अस्मिता पर हाथ डालने का प्रयास किया, जब महिला द्वारा विरोध किया गया तो मकान मालिक ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. इसमें महिला झुलस गई. कमरे का अन्य सामान जला गया. दोनों बच्चों और महिला के फेफड़ों तक में बंद कमरे में धुंआ भर गया. किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिवार को बाहर निकला. सभी को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया. परिवारीजन ने जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप मकान मालिक पर लगाया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस घटना में महिला सहित तीन लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया और वहां उनका इलाज चल रहा है.