कानपुर :कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र पतरा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार को लूटने का प्रयास किया गया. एक युवक चाकू और तमंचे से लैस होकर बैंक पहुंचा गार्ड ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनपर हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा में स्थित SBI बैंक के मैनेजर वीरेंद्र ने बताया कि, हर रोज की तरह शनिवार की सुबह भी बैंक खोली गई थी. इस दौरान बैंक में अचानक एक युवक हाथ में देसी तमंचा और चाकू लेकर घुस आया. बैंक में तैनात गार्ड ने जब उस युवक को रोकने का प्रयास किया, तो युवक ने गार्ड के साथ हाथापाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरे को धर दबोचने की कोशिश की. इस दौरान लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैश अफसर पर हमला कर दिया. जिससे वह भी घायल हो गए.
हालांकि काफी कड़ी मशक्कत के बाद तीनों ने लुटेरों को पड़कर रस्सी से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पटर सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड और बदमाश को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.