उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में लूट का प्रयास, चाकू-तमंचे से गार्ड और मैनेजर पर हमला, तीन घायल - ROBBERY ATTEMPT IN SBI BANK

बैंक में किसी प्रकार की लूट नहीं हो पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही.

ETV Bharat
घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत पतरा स्थित SBI बैंक की शाखा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 2:29 PM IST

कानपुर :कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र पतरा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार को लूटने का प्रयास किया गया. एक युवक चाकू और तमंचे से लैस होकर बैंक पहुंचा गार्ड ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनपर हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा में स्थित SBI बैंक के मैनेजर वीरेंद्र ने बताया कि, हर रोज की तरह शनिवार की सुबह भी बैंक खोली गई थी. इस दौरान बैंक में अचानक एक युवक हाथ में देसी तमंचा और चाकू लेकर घुस आया. बैंक में तैनात गार्ड ने जब उस युवक को रोकने का प्रयास किया, तो युवक ने गार्ड के साथ हाथापाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरे को धर दबोचने की कोशिश की. इस दौरान लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैश अफसर पर हमला कर दिया. जिससे वह भी घायल हो गए.

हालांकि काफी कड़ी मशक्कत के बाद तीनों ने लुटेरों को पड़कर रस्सी से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पटर सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड और बदमाश को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया, आज सुबह करीब 10:45 पर थाना घाटमपुर से यह सूचना मिली, कि पतारा कस्बे में स्तिथ SBI बैंक में एक अज्ञात हमलावर जोकि साइकिल से आया था. उसने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया. सिक्योरिटी गार्ड से बदमाश को गिरता देख बैंक मैनेजर व कैशियर भी बदमाश को रोकने के लिए पहुंचे. इस घटना में अज्ञात हमलावर और बैंक के कर्मी भी घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड और बदमाश को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है.

उन्होंने बताया कि, अज्ञात हमलावर के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा साथ ही चाकू बरामद किया है. बैंक में अज्ञात हमलावर के आने का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हो पाई है. बैंक कर्मियों ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पकड़ा. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही.

यह भी पढ़ें :1000 करोड़ की जमीन कब्जाने के आरोपी हरेंद्र मसीह पर कसेगा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details