किशनगंज: किशनगंज में पुलिस पर हमलारुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दिन में लॉटरी माफिया को पकड़ने आई बंगाल पुलिस पर हमला किया गया तो रात में अपहरण हुई नाबालिग लड़की को मुक्त कराने गई डायल 112 टीम पर हमला किया गया.
किशनगंज में पुलिस पर हमला : मामला जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का है. बहादुरगंज के डायल 112 टीम के वाहन संख्या बीआर 01 एचपी 1258 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है. शनिवार की रात 11:20 बजे डायल 112 पर एक मोबाइल से कॉल आया था.
नाबालिग के भाई ने किया था फोन: वहीं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उक्त मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल धारक द्वारा बताया गया कि उनकी नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया गया है और अभी उनकी बहन अपहरणकर्ता युवक के घर पर है. सूचना मिलते ही एएसआई, कांस्टेबल संजय कुमार और चौकीदार श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे.
पुलिस पर लाठी- डंडे से हमला: भाई द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर नाबालिग लड़की के बारे में पूछने पर उस घर के सभी सदस्य गाली-गलौज करने लगे. पुलिस के द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर अपहरणकर्ता के परिजन घर से लाठी-डंडा लेकर चोर-चोर हल्ला करते हुए जान मारने की नियत से घेर कर मारने लगे.
ग्रामीणों ने बचायी जान: इसी दौरान डंडा लगने से एएसआई हारुन अली नीचे गिर गये और सिपाही संजय कुमार भी जख्मी हो गये. इसी दौरान अपहरणकर्ता के परिजन नाबालिग को अपने घर से भगा दिये और हो हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये, ग्रामीणों ने बीच-बचाव से डायल 112 टीम को किसी तरह बचाया गया.