रांचीः राजधानी रांची में कुछ आपराधिक तत्व रंगदारी के लिए एक्टिव होने की कोशिश करने लगे हैं. इसका नतीजा यह है कि कुछ स्थानों पर अपराधियों द्वारा आगजनी और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है. ऐसे आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने के लिए रांची में एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड का गठन किया गया है. वहीं एक्सटॉर्शन के मामलों में एटीएस भी जिला पुलिस के साथ सहयोग करेगी.
बड़ी कार्रवाई की तैयारी
राजधानी रांची में रंगदारी के लिए दहशत फैला रहे अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एटीएस और जिला पुलिस एक साथ ऑपरेशन कंडक्ट करने के साथ इन गिरोहों के गुर्गों की प्रोफाइलिंग की तैयार की जा रही हैं. एटीएस के पास आपराधिक गिरोहों की जो प्रोफाइलिंग की गई है. उसके सहयोग से दशक फैला रहे अपराधीक गुटों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में उग्रवादी संगठनों के अलग होकर बने छोटे छोटे आपराधिक गुट और कुछ संगठित आपराधिक गिरोह पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. सभी का एक मात्र उद्देश्य रंगदारी वसूलना है. लेकिन अब ऐसे संगठनों के खिलाफ पुलिस की टेढ़ी नजर है, ऐसे तत्वों के सफाए के लिए एक स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है.
एटीएस के पास है प्रोफाइल
संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही. एटीएस के पास नए से लेकर पुराने अपराधियों की पूरी प्रोफाइल तैयार हो गई है. उसी प्रोफाइल के आधार पर रांची पुलिस एटीएस से समन्वय स्थापित कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.