ETV Bharat / state

राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर सीएम गंभीर, बेहतरी को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिया टास्क - CM HEMANT SOREN

राज्य की विधि-व्यवस्था को सीएम ने सभी को टास्क दिया. सीएम ने कहा, इसे बेहतर करे पुलिस अधिकारी.

CM Hemant Soren give tasks to police officers to improve law and order in Jharkhand
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 9:15 PM IST

रांचीः मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस बैठक में राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के साथ-साथ हर हाल में नशे की पैदावार को रोकने की टास्क दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों को सीएम ने दिया टास्क

झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद सीएम हेमंत सोरेन राज्य में हर तरह की व्यस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए. मंगलवार को सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, अवैध माइनिंग पर रोक, मादक पदार्थ पर नकेल कसने एवं साइबर क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की.

सीएम की पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक की जानकारी देते डीजीपी (ETV Bharat)

इस बैठक में सीएम ने राज्य में हर हाल में कानून का राज कायम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जिलों में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. आर्थिक अपराध के पीछे अवैध खनन मुख्य वजह है. इसके लिए सीएम ने विशेष टास्क फोर्स का गठन कर अवैध खनन के ऊपर ब्रेक लगाने को कहा है.

नशे के तस्करों पर कसें नकेल

सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों से हर हाल में मादक पदार्थो पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. अफीम की फसल लगाने का समय हो चुका है. ऐसे में किसी भी हाल में अफीम की खेती रोकने का टास्क सीएम ने दिया है. साथ ही ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ भी करवाई के निर्देश दिए हैं.

अपराधियों और उग्रवादियों पर नकेल कसे

सीएम की बैठक से बाहर निकलने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राज्य में अपराध और उग्रवाद की वारदातों पर नकेल कसने के टास्क सीएम ने दिया है. साल के अंतिम महीने को देखते हुए हर तरह के सुरक्षा इंतजाम करने की हिदायत दी गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सीएम के हर निर्देश का पालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- निर्माणाधीन मेकॉन-सिरम टोली फ्लाईओवर का सीएम ने किया औचक निरीक्षण, देखकर जानिए क्या कहा

इसे भी पढ़ें- एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन: अधिकारियों के साथ बैठक में रोजगार, राजस्व संग्रह और विकास पर जोर

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सरकारी नौकरीः JPSC-JSSC से एक महीने में हजारों पदों पर होंगी नियुक्तियां!

रांचीः मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस बैठक में राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के साथ-साथ हर हाल में नशे की पैदावार को रोकने की टास्क दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों को सीएम ने दिया टास्क

झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद सीएम हेमंत सोरेन राज्य में हर तरह की व्यस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए. मंगलवार को सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, अवैध माइनिंग पर रोक, मादक पदार्थ पर नकेल कसने एवं साइबर क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की.

सीएम की पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक की जानकारी देते डीजीपी (ETV Bharat)

इस बैठक में सीएम ने राज्य में हर हाल में कानून का राज कायम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जिलों में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. आर्थिक अपराध के पीछे अवैध खनन मुख्य वजह है. इसके लिए सीएम ने विशेष टास्क फोर्स का गठन कर अवैध खनन के ऊपर ब्रेक लगाने को कहा है.

नशे के तस्करों पर कसें नकेल

सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों से हर हाल में मादक पदार्थो पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. अफीम की फसल लगाने का समय हो चुका है. ऐसे में किसी भी हाल में अफीम की खेती रोकने का टास्क सीएम ने दिया है. साथ ही ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ भी करवाई के निर्देश दिए हैं.

अपराधियों और उग्रवादियों पर नकेल कसे

सीएम की बैठक से बाहर निकलने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राज्य में अपराध और उग्रवाद की वारदातों पर नकेल कसने के टास्क सीएम ने दिया है. साल के अंतिम महीने को देखते हुए हर तरह के सुरक्षा इंतजाम करने की हिदायत दी गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सीएम के हर निर्देश का पालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- निर्माणाधीन मेकॉन-सिरम टोली फ्लाईओवर का सीएम ने किया औचक निरीक्षण, देखकर जानिए क्या कहा

इसे भी पढ़ें- एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन: अधिकारियों के साथ बैठक में रोजगार, राजस्व संग्रह और विकास पर जोर

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सरकारी नौकरीः JPSC-JSSC से एक महीने में हजारों पदों पर होंगी नियुक्तियां!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.