रांचीः राजधानी रांची में हथियार तस्करी और स्नैचिंग के वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस नई रणनीति के तहत काम कर रही है. अब शहर के हर थाना में चार्जशीटेड आर्म्स सप्लायर और चेन स्नैचरों की तस्वीर लगाई जाएगी ताकि उनकी पहचान सावर्जनिक हो सके.
क्या है नई रणनीति
रांची पुलिस आपराधिक घटना रोकने के लिए स्नैचरों और आर्म्स सप्लायरों पर शिकंजा कसने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए अब स्नैचरों और आर्म्स एक्ट के तहत जेल गए अपराधियों की थाना के नोटिस बोर्ड में तस्वीर लगायी जाएगी. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान यह आदेश थानेदारों को दिया है.
इस क्राइम मीटिंग के दौरान सिटी एसपी ने थानेदारों से कहा है कि स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत जिन अपराधियों को जेल भेजा गया है. जेल से छूटने के बाद भी वह आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे अपराधियों की वे सूची तैयार करें. उस सूची के आधार पर उन स्नैचरों और आर्म्स सप्लायरों का फोटो थाना में लगाएं. साथ ही उन स्नैचरों और आर्म्स सप्लायरों को प्रति दिन थाना बुलाएं और उसकी हाजिरी लें. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सभी थानेदारों को थानों में अपराधियों की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया गया है.
सीसीए का तैयार करें प्रस्ताव
क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि लगातार स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले वैसे अपराधियों की अलग से सूची तैयार की जाए. इसके बाद उस सूची में अंकित अपराधियों पर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजें ताकि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके. इसमें वैसे अपराधी को भी शामिल करें, जो जेल में बंद हैं.
महिला के साथ हुई घटना का उद्भेदन करेगी महिला टीम
रांची पुलिस की ओर से महिला टीम का गठन किया गया है. पांच सदस्यीय टीम में महिला इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के अलावा दारोगा और आरक्षी को शामिल किया गया है. टीम को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर किसी महिला के साथ दुर्घटना या फिर घटना होती है तो वह मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेगी, साथ ही घायल महिला को अस्पताल ले जाएगी. वहीं घटना होने पर उसकी पूरी जांच कर कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.
लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने क्राइम मीटिंग के दौरान सख्त निर्देश दिया है कि लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी ने थानेदारों को बाइक चोरी की घटना को रोकने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने सभी थानेदारों को टास्क दिया है कि वे लंबित कांडों को हर हाल में जल्द से जल्द निष्पादित करें.
इसे भी पढ़ें- राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर सीएम गंभीर, बेहतरी को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिया टास्क
इसे भी पढ़ें- एक्सटॉर्शन गैंग के खिलाफ एटीएस और जिला पुलिस का ज्वाइंड ऑपरेशन, तैयारी में महकमा