राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भीलवाड़ा में सर्वसमाज का फूटा आक्रोश, निकाली रैली - PROTEST RALLY IN BHILWARA

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भीलवाड़ा में विभिन्न संगठनों ने शहर को बंद रखा और आक्रोश रैली निकाली.

Protest Rally In Bhilwara
भीलवाड़ा में आक्रोश रैली (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 2:04 PM IST

भीलवाड़ा: बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को भीलवाड़ा शहर बंद रहा. इस बंद का आह्वान संत समाज, हिंदू संगठन व व्यापारिक एसोसिएशन के आह्वान पर किया गया था. इस दौरान शहर के शहीद चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

शहर सुबह 11:00 बजे तक बंद रहा. आक्रोश रैली शहर के शहीद चौक से रवाना हुई. इसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे. लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रैली शहीद चौक से शहर के मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराया, रेलवे स्टेशन होते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची. यहां कलेक्टर को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली (ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयपुर में सर्व समाज ने भरी हुंकार

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी दुकानें व घर लूटे जा रहे हैं. हिंदुओं को बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इनकी आवाज उठाने के लिए हिंदू संगठन सड़कों पर उतरा है. इस्कॉन संस्था के संत चिन्मय दास को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया. संत के समर्थन में अधिवक्ता मैदान में आए तो उन पर भी हमला किया गया. उन्होंने कहा कि सकल हिंदू समाज की ओर से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें मांग की गई कि विश्व समुदाय इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समाज की सुरक्षा के उपाय करे.

धौलपुर में भी दिया कलेक्टर को ज्ञापन:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की रोकथाम की मांग को लेकर मानव अधिकार संरक्षण के बैनर तले जिले के हिंदू संगठनों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया. मानव अधिकार संगठन के पदाधिकारी ऋषि कुमार मित्तल ने इस मौके पर कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद हिंदुओं के साथ हिंसा हो रही है.

धौलपुर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि (ETV Bharat Dholpur)

बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है. घरों में आग लगाई जा रही है. महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं हो रही है. हिंदुओं की सरेआम हत्याएं हो रही है. वहां की सरकार हिंदुओं को संरक्षण देने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में भारत के हिंदुओं में भारी रोष है. धौलपुर जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया. इसके माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई.

पुष्कर में भी साधु समाज ने जताया विरोध : तीर्थराज गुरु पुष्कर में भी साधु समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने की प्रधानमंत्री से मांग की है. गुरुवार को पुष्कर षडदर्शन साधु समाज संस्था के बैनर तले बड़ी संख्या में साधु समाज के लोगों ने पुष्कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Dec 5, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details