दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी ने श्रीराम कॉलोनी में दो स्कूल का किया उद्घाटन, कहा- केजरीवाल सरकार दे रही विश्वस्तरीय शिक्षा - Atishi inaugurated 2 schools

Atishi inaugurared 2 schools building: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उत्तरी पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में बनाए गए दो स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर आतिशी ने शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए सीएम केजरीवाल की जमकर तारीफ की.

आतिशी ने श्रीराम कॉलोनी में बने दो स्कूल का किया उद्घाटन
आतिशी ने श्रीराम कॉलोनी में बने दो स्कूल का किया उद्घाटन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 4:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपनी शिक्षा नीति को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रही है. शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर दिल्ली ने पूरे देश और सभी राज्य की सरकारों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसी कड़ी में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उत्तरी पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में बनाए गए दो स्कूल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आतिशी ने कहा, श्रीराम कॉलोनी के स्कूल दिल्ली के बेहतरीन स्कूलों में से एक है. इसमें उपलब्ध सुविधाएं इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार है, जिससे गरीब से गरीब तबके से आने वाले बच्चों के लिए भी विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

श्रीराम कॉलोनी के सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय के नव निर्मित स्कूल भवन के उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री का स्वागत दिल्ली सरकार के स्कूलों के पाइप बैंड ने किया. शिक्षा मंत्री ने पट्टिका का अनावरण किया और प्रथम तल पर बने नए क्लासरूम, लैब और लाइब्रेरी का जायजा भी लिया.

स्कूल बिल्डिंग में है 112 कमरे,लिफ्ट की भी हे सुविधा

आतिशी ने कहा कि, जिस भव्य स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है, इसमें 112 कमरे है. इसमें 15 लेबोरेट्रीज, 2 लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम सहित बच्चों के लिए लिफ्ट भी है. एक समय ऐसा था जब बच्चे सरकारी स्कूलों की टूटी-फूटी बिल्डिंग में ज़मीन पर बैठने को मजबूर थे, वहां लाइब्रेरी और लैब के नाम पर टूटे फूटे मकड़ी के जाले लगे रूम होते थे. आज केजरीवाल सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति के बाद बच्चे रंग-बिरंगे डिज़ाइनर डेस्क पर पढ़ते है. हमारे स्कूलों में वर्ल्ड क्लास लेबोरेट्रीज है.

पहले मजबूरी में सरकारी स्कूल भेजे थे बच्चे लेकिन अब नहीं

शिक्षा मंत्री ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों का जो हाल था वो किसी से छुपा नहीं था. सरकारी स्कूलों में घुसते ही टॉयलेट की बदबू आती थी, क्लास रूम में बच्चों के बैठने के लिए टेबल नहीं होती थी, पीने के लिए पानी नहीं होता था. लोग अपने बच्चों को मजबूरी में सरकारी स्कूल भेजते थे और सोचते थे कि, काश मेरे पास थोड़े पैसे होते तो मैं अपने बच्चों को सरकारी स्कूल से निकाल प्राइवेट स्कूल में पढ़ा पाता.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पूरे देश में एकमात्र ऐसी सरकार है, जो अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा शिक्षा पर लगाती है. आज़ादी से लेकर 2015 तक इतनी सरकार आई गई, लेकिन सरकारी स्कूलों में मात्र 24000 कमरे ही बन सके. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 9 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम्स की संख्या को दोगुना कर दिया. 22,000 नये कमरे बनाये, ये अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति है.

ये भी पढ़ें :नए शैक्षणिक सत्र में स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान

श्रीराम कॉलोनी ज़्यादा जनसंख्या घनत्व वाली कॉलोनी

आतिशी ने कहा कि, हमनें पिछले कुछ महीनों में कई स्कूलों का उद्घाटन किया, शिलान्यास किया लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा ख़ुशी श्रीराम कॉलोनी के इस स्कूल के उद्घाटन पर हुई है. क्योंकि उत्तरी पूर्वी दिल्ली का ये इलाक़ा शायद देश के सबसे ज़्यादा जनसंख्या घनत्व वाला इलाक़ा है. और मुझे पता है कि पिछले कई सालों से बहुत से स्कूलों के बनने के बाद भी इस इलाक़े में क्लासरूम में बच्चों की संख्या बहुत ज़्यादा थी.

ये भी पढ़ें :Delhi Govt School Tree Planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

Last Updated : Mar 10, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details