नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसमें एक प्रमुख दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को रुकी हुई सब्सिडी देने का बड़ा निर्णय शामिल है. सीएम आतिशी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 के बाद से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी नहीं मिली है. इसके साथ ही रोड टैक्स में जो छूट मिलती थी वह भी नहीं मिली. ऐसे में अब सभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही आगे जो भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेगा, उसे रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में दिल्ली के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें पहला फैसला अब पॉलिसी को लेकर लिया गया. 2020 में ईवी पॉलिसी आई थी. इस पॉलिसी से यह फायदा हुआ कि जहां वर्ष 2019-20 में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या चार प्रतिशत थी. वहीं, ईवी पॉलिसी आने के बाद दिल्ली में 2023-24 में कुल रजिस्टर्ड वाहनों में 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन थे.
सीएम आतिशी बोलीं अरविंद केजरीवाल को जेल भेजकर इस पॉलिसी में पिछले 10 महीने से अड़ंगा डाला गया. 10 माह से ईवी खरीदने वालों को सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट नहीं मिल रही है. आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने फिर से आईबी पॉलिसी को लागू करने का फैसला लिया है. 1 जनवरी 2024 के बाद इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी नहीं मिली है, उन्हें सब्सिडी दी जाएगी.