लाहौल:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब होने से जिला कुल्लू में बारिश का दौर जारी है. वहीं, ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल घाटी के सिस्सू में पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया है. अटल टनल से केलांग सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
सड़क मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही बीआरओ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा स्पीति घाटी की बात करें तो वहां पर भी माइनस तापमान के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. स्पीति घाटी के सबसे बड़े गांव रंगरिक में भी इन दोनों पीने के पानी के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रंगरिक पंचायत के उप प्रधान संजीव ने बताया कि पूरे इलाके में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है. कड़ाके की ठंड के चलते पाइप भी जम गई है. जिसके चलते पीने का पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. हालांकि जल शक्ति विभाग और स्थानीय ग्रामीण अपने स्थान पर जगह जगह पर पेयजल पाइपों की मरम्मत कर रहे हैं और पीने के पानी की समस्या का समाधान कर रहे हैं. लेकिन बार-बार बिगड़ता मौसम घाटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.