हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल के सिस्सू में भूस्खलन, अटल टनल से केलांग सड़क पर आवाजाही बंद, बर्फबारी का दौर जारी - लाहौल के सिस्सू में भूस्खलन

Landslide in Sissu at Lahaul: लाहौल के सिस्सू में पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. अटल टनल से केलांग सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, भारी बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. स्पीति घाटी के रंगरिक में पीने का पानी जम गया है.

लाहौल के सिस्सू में भूस्खलन
लाहौल के सिस्सू में भूस्खलन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 7:13 PM IST

लाहौल:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब होने से जिला कुल्लू में बारिश का दौर जारी है. वहीं, ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल घाटी के सिस्सू में पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया है. अटल टनल से केलांग सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

सड़क मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही बीआरओ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा स्पीति घाटी की बात करें तो वहां पर भी माइनस तापमान के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. स्पीति घाटी के सबसे बड़े गांव रंगरिक में भी इन दोनों पीने के पानी के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रंगरिक पंचायत के उप प्रधान संजीव ने बताया कि पूरे इलाके में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है. कड़ाके की ठंड के चलते पाइप भी जम गई है. जिसके चलते पीने का पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. हालांकि जल शक्ति विभाग और स्थानीय ग्रामीण अपने स्थान पर जगह जगह पर पेयजल पाइपों की मरम्मत कर रहे हैं और पीने के पानी की समस्या का समाधान कर रहे हैं. लेकिन बार-बार बिगड़ता मौसम घाटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

वहीं, राहुल घाटी में बीआरओ द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है. भारी बर्फबारी होने की वजह से घाटी में बीमार लोगों की परेशानी बढ़ रही है. बीते दिनों भी कुछ मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया, वही एक मरीज को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने स्ट्रेचर पर डालकर कई किलोमीटर पैदल चलकर टनल तक पहुंचाया गया. उसके बाद मरीज को वाहन से ढालपुर अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

लाहौल घाटी के ग्रामीण कुंगा बौद्ध, संजीव कुमार, तेनजिन, राहुल का कहना है कि बार-बार खराब हो रहे हैं. खराब मौसम के चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो रहे हैं और कई जगह पर बिजली की भी समस्या बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में पहाड़ी से गिरी जिप्सी, 7 युवक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details